Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, April 20, 2022

दूल्हे ने डाली जयमाल तो दुल्हन ने जड़ दिए थप्पड़

भैया शादी बारातों का सीजन चालू हुई गया है । आज हम आपको ले चलेंगे हमीरपुर की एक बरात में । जो लोग अभी तक चैनल सब्सक्राइब नहीं किये खटाखट कर लीजिए ।

हाँ तो भैया हमीरपुर के ललपुरा के गाँव में बारात जालौन से आनी थी । दूल्हा तो साल भर से भरा बईठा था सो बारात लेके एकदम राईट टाइम पहुँच गया । लड़के वालों भी गजबन पानी से लई के काचा बादाम तक हिलाए । जब फुर्सत मिली तब बिचारे अंदर घुसे । दूल्हे राजा स्टेज पे बैठ तो गये लेकिन मन नहीं लग रहा था । बस्स चारों दिशाओं में आँखे दौड़ा दीं । लेकिन उनकी दुल्हनिया नहीं दिखी तो नहीं दिखी ।

लेकिन भइया आग दोनों तरफ बराबर लगी थी । ब्यूटी पार्लर से डेंटिंग पेंटिंग करवा के दुल्हन डायरेक्ट स्टेज पे जा चढ़ी । बस्स मैडम के ऊपर चढ़ते ही भइया जी का दिल बुलेट के जैसे धकधकाने लगा । साँसे कभी ऊपर तो कभी नीचे । खैर कुछ शुभचिंतक आये औ दूल्हा दुल्हन के हाथ में एक एक जयमाल पकड़ा दिए । माला मिलते ही दूल्हे राजा तो उठ खड़े हुए । 

भैया जी बिना एक्को सेकंड गँवाये लपक के दोनों हाथों से अपनी होने वाली दुल्हनिया के गले में जयमाल डाल दिए । भैया अपनी बारी का इंतजार करने लगे । लेकिन भैया आगे जो हुआ वो देख के दूल्हे राजा के होश तो उड़ ही गए पैरों तले की जमीन भी खिसक गई । असल में जयमाल पहिना के जैसे ही दूल्हे राजा हटे दुल्हन एकदम से खौरिया गई । इसके बाद उसने दूल्हे के गालों पे सटीक निशाने लगाकर जो कंटाप लगाये हैं कि भरी पब्लिक उनके गाल टमाटर जैसे लाल हो गए ।

दूल्हे राजा सम्भल पाते इससे पहिले ही मैडम हाथ झाड़ के चल दीं । इसके बात तो भइया बारातियों औ घरातियों को जोश आ गया । दोनों तरफ से जमके मुक्कालात औ घूंसालात हुई । मजबूरन दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा । 

लेकिन लड़की वाले बहुत धैर्यवान निकले । फिर से जुट गए । बताए कि असल में लड़की की भूत चुड़ैल आती रहती हैं । अब तैयार होने के चक्कर में ताबीज कहीं उतर गईं । बस दुल्हन जैसे ही स्टेज पे चढ़ी चुड़ैल इनके ऊपर चढ़ बैठी । औ फिर सारा गुस्सा उतरा बिचारे दूल्हे पर ।

लेकिन हमाये दूल्हे राजा बहुत बड़े दिल वाले हैं । इत्ती मार खाने के बाद भी शादी के लिए तैयार हुई गये । लेकिन भइया जरा सावधान रहिएगा । काहे से ये स्पेशल टाइप की चुड़ैल मालूम पड़ती है । सबको छोड़ के डायरेक्ट दूल्हे पे अटैक कर दी । 

बाकी भैया आपको आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें । आप सुन रहे थे मिस्टर झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देते हैं लाल । इनकी बातों का अंदाज है निराला सुनते रहिये हाथों में लेके चाय का प्याला । चलते हैं...

No comments:

Post a Comment