भैया शादी बारातों का सीजन चालू हुई गया है । आज हम आपको ले चलेंगे हमीरपुर की एक बरात में । जो लोग अभी तक चैनल सब्सक्राइब नहीं किये खटाखट कर लीजिए ।
हाँ तो भैया हमीरपुर के ललपुरा के गाँव में बारात जालौन से आनी थी । दूल्हा तो साल भर से भरा बईठा था सो बारात लेके एकदम राईट टाइम पहुँच गया । लड़के वालों भी गजबन पानी से लई के काचा बादाम तक हिलाए । जब फुर्सत मिली तब बिचारे अंदर घुसे । दूल्हे राजा स्टेज पे बैठ तो गये लेकिन मन नहीं लग रहा था । बस्स चारों दिशाओं में आँखे दौड़ा दीं । लेकिन उनकी दुल्हनिया नहीं दिखी तो नहीं दिखी ।
लेकिन भइया आग दोनों तरफ बराबर लगी थी । ब्यूटी पार्लर से डेंटिंग पेंटिंग करवा के दुल्हन डायरेक्ट स्टेज पे जा चढ़ी । बस्स मैडम के ऊपर चढ़ते ही भइया जी का दिल बुलेट के जैसे धकधकाने लगा । साँसे कभी ऊपर तो कभी नीचे । खैर कुछ शुभचिंतक आये औ दूल्हा दुल्हन के हाथ में एक एक जयमाल पकड़ा दिए । माला मिलते ही दूल्हे राजा तो उठ खड़े हुए ।
भैया जी बिना एक्को सेकंड गँवाये लपक के दोनों हाथों से अपनी होने वाली दुल्हनिया के गले में जयमाल डाल दिए । भैया अपनी बारी का इंतजार करने लगे । लेकिन भैया आगे जो हुआ वो देख के दूल्हे राजा के होश तो उड़ ही गए पैरों तले की जमीन भी खिसक गई । असल में जयमाल पहिना के जैसे ही दूल्हे राजा हटे दुल्हन एकदम से खौरिया गई । इसके बाद उसने दूल्हे के गालों पे सटीक निशाने लगाकर जो कंटाप लगाये हैं कि भरी पब्लिक उनके गाल टमाटर जैसे लाल हो गए ।
दूल्हे राजा सम्भल पाते इससे पहिले ही मैडम हाथ झाड़ के चल दीं । इसके बात तो भइया बारातियों औ घरातियों को जोश आ गया । दोनों तरफ से जमके मुक्कालात औ घूंसालात हुई । मजबूरन दूल्हे राजा को बगैर दुल्हन बैरंग लौटना पड़ा ।
लेकिन लड़की वाले बहुत धैर्यवान निकले । फिर से जुट गए । बताए कि असल में लड़की की भूत चुड़ैल आती रहती हैं । अब तैयार होने के चक्कर में ताबीज कहीं उतर गईं । बस दुल्हन जैसे ही स्टेज पे चढ़ी चुड़ैल इनके ऊपर चढ़ बैठी । औ फिर सारा गुस्सा उतरा बिचारे दूल्हे पर ।
लेकिन हमाये दूल्हे राजा बहुत बड़े दिल वाले हैं । इत्ती मार खाने के बाद भी शादी के लिए तैयार हुई गये । लेकिन भइया जरा सावधान रहिएगा । काहे से ये स्पेशल टाइप की चुड़ैल मालूम पड़ती है । सबको छोड़ के डायरेक्ट दूल्हे पे अटैक कर दी ।
बाकी भैया आपको आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें । आप सुन रहे थे मिस्टर झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देते हैं लाल । इनकी बातों का अंदाज है निराला सुनते रहिये हाथों में लेके चाय का प्याला । चलते हैं...
No comments:
Post a Comment