Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, July 13, 2022

जब खली को आया गुस्सा😊☺️

ल्यो भइया मौसी जी के लड़के को गुस्सा आये गया । नहीं समझे?? अरे मल्लब अपने खली चच्चा को । हुआ यूं कि चच्चा चुपचाप लुधियाना की सड़कों पे चले जा रहे थे । लेकिन अचानक एक टोल प्लाजा वाले रोक लिए । बोले आई कार्ड दिखाओ । बस खली चच्चा को गुस्सा आ गया । इसके बाद बिचारे जिस आदमी ने आई कार्ड माँगा था उसके गाल पे पाँचों की पाँचों उँगलियाँ छपी हैं ।

काम ही अईसा किया । भला खली के जैसा और दूसरा कोई भी इस दुनिया में हो सकता है । आखिर ऊपर वाले ने इतनी फुर्सत से बनाया किसलिए है । आई डी कार्ड ही दिखाना होता तो उनकी कद काठी सब बेकार है । लेकिन टोल वाले को कउन समझाये । भीड़ गया । भिड़ा तो भिड़ा ऊपर से बंदर भी बोल दिया । फिर खली भी बिचारे के गाल प्यार से सहला दिए । उसके बाद से बिचारा टोल वाला अपना गाल सहला रहा है ।

पक्का टोल वाले खली चच्चा पे झूठे आरोप लगा रहे हैं । जिसे ये लोग थप्पड़ मारना कह रहे हैं खली की डिक्शनरी  में इसे गाल सहलाना कहते हैं । अब ये वायरल वीडियो झूठा है या सच्चा ये तो पता नहीं । लेकिन थप्पड़ मारते हुए तो खली कहीं दिखे नहीं ।

हाँ गर्मागर्मी खूब हुई । पहिले तो कार में बैठे बैठे ही किये फिर जब बात न बनी तो बाहर निकले । लेकिन भैया कंट्रोल बहुत किये । हम तो सोचे कि यहीं न wwe चालू कर दें । लेकिन शास्त्रों में इसे ही कहा गया है संयम ।

लेकिन भैया दुनिया में आज तक अईसा कउनो टोल प्लाजा बना है जो खली चच्चा को रोक सके । बैरियर उनको पहचानते ही काँप उठा । इससे पहिले की खली उसके गाल सहलाते खुद ब खुद सैल्यूट मार के खड़ा हो गया ।

बाकि भैया, दीदी आपको आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें, घण्टी दबा दें । आप सुन रहे थे झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देती हैं लाल । चलते हैं...

No comments:

Post a Comment