ल्यो भइया मौसी जी के लड़के को गुस्सा आये गया । नहीं समझे?? अरे मल्लब अपने खली चच्चा को । हुआ यूं कि चच्चा चुपचाप लुधियाना की सड़कों पे चले जा रहे थे । लेकिन अचानक एक टोल प्लाजा वाले रोक लिए । बोले आई कार्ड दिखाओ । बस खली चच्चा को गुस्सा आ गया । इसके बाद बिचारे जिस आदमी ने आई कार्ड माँगा था उसके गाल पे पाँचों की पाँचों उँगलियाँ छपी हैं ।
काम ही अईसा किया । भला खली के जैसा और दूसरा कोई भी इस दुनिया में हो सकता है । आखिर ऊपर वाले ने इतनी फुर्सत से बनाया किसलिए है । आई डी कार्ड ही दिखाना होता तो उनकी कद काठी सब बेकार है । लेकिन टोल वाले को कउन समझाये । भीड़ गया । भिड़ा तो भिड़ा ऊपर से बंदर भी बोल दिया । फिर खली भी बिचारे के गाल प्यार से सहला दिए । उसके बाद से बिचारा टोल वाला अपना गाल सहला रहा है ।
पक्का टोल वाले खली चच्चा पे झूठे आरोप लगा रहे हैं । जिसे ये लोग थप्पड़ मारना कह रहे हैं खली की डिक्शनरी में इसे गाल सहलाना कहते हैं । अब ये वायरल वीडियो झूठा है या सच्चा ये तो पता नहीं । लेकिन थप्पड़ मारते हुए तो खली कहीं दिखे नहीं ।
हाँ गर्मागर्मी खूब हुई । पहिले तो कार में बैठे बैठे ही किये फिर जब बात न बनी तो बाहर निकले । लेकिन भैया कंट्रोल बहुत किये । हम तो सोचे कि यहीं न wwe चालू कर दें । लेकिन शास्त्रों में इसे ही कहा गया है संयम ।
लेकिन भैया दुनिया में आज तक अईसा कउनो टोल प्लाजा बना है जो खली चच्चा को रोक सके । बैरियर उनको पहचानते ही काँप उठा । इससे पहिले की खली उसके गाल सहलाते खुद ब खुद सैल्यूट मार के खड़ा हो गया ।
बाकि भैया, दीदी आपको आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें, घण्टी दबा दें । आप सुन रहे थे झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देती हैं लाल । चलते हैं...
No comments:
Post a Comment