*योगी जी बनाम अखिलेश भइया*
भैया हमाये योगी जी आजकल बहुतै जोश में हैं । किसी की धोती खोले दे रहे हैं तो किसी की टोपी उछाले दे रहे हैं । आजमगढ़ के सगड़ी की जनसभा में तो अईसा फुल फॉर्म में आ गए कि छक्के पे छक्के जड़ दिए ।
हमाये अखिलेश भैया से तो वइसे भी 36 का आंकड़ा चलता है । भइया एक बार बोल क्या दिए कि कोरोना की वैक्सीन हमाये वैज्ञानिक थोड़े ही बनाये हैं बल्कि ये भाजपा वाले बनाये हैं । मल्लब की वैक्सीन पूरी तरह भाजपाई है । बस तबहीं से ये अपने योगी जी की नजरों में चढ़ गए । इधर नामालूम क्या हुआ कि मुलायम चाचा भी भाजपाई वैक्सीन ठुंकवा लिए ।
बस योगी जी मंच से खड़े खड़े अखिलेश भइया को निशाना बना के तीर छोड़ दिए । बोले जब अब्बाजान लगवा लिए हैं तो आप भी लगवा ही लीजिये । योगी जी लगे हाथ बहुत बड़ा रहस्योद्घाटन भी कर दिए । बताए कि वैक्सीन लगवाने से आदमी सच भी बोलने लगता है ।
मल्लब अईसे कउन धोता है भाई । इतनी बेरहमी, बेतकल्लुफी और इत्मीनान से रगड़ रगड़ के धोया है कि बस पूछिये मत । एक तो अखिलेश भइया भी बहुत जल्दी जोश में आ जाते हैं । फिर जो मुँह खोलते हैं तो उन्हें खुद याद नहीं रहता कि क्या बोल दिए । वइसे भी वो नेता ही क्या जो अपनी कही बात याद रखे । लानत है ऐसे नेता होने पर ।
योगी जी अईसे ही फॉर्म में चलते रहे तो यूपी की गलियों में गर्दा उड़ेगी गर्दा । बाकी विपक्ष वाले सीट बेल्ट लगा के, हाथ मुँह धो के तैयार हो जाओ काहे से नम्बर सबका आयेगा ।
बाकी भैया सब आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें । आप सुन रहे थे मिस्टर झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देते हैं लाल । इनकी बातों का अंदाज है निराला सुनते रहिये हाथों में लेके चाय का प्याला । चलते हैं...
#YogiAdityanathji
#YogiAdityanath
#AkhileshYadav
#jhakkilal
No comments:
Post a Comment