Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Monday, December 6, 2021

योगी जी बनाम अखिलेश भैया

*योगी जी बनाम अखिलेश भइया*
भैया हमाये योगी जी आजकल बहुतै जोश में हैं । किसी की धोती खोले दे रहे हैं तो किसी की टोपी उछाले दे रहे हैं । आजमगढ़ के सगड़ी की जनसभा में तो अईसा फुल फॉर्म में आ गए कि छक्के पे छक्के जड़ दिए । 

हमाये अखिलेश भैया से तो वइसे भी 36 का आंकड़ा चलता है । भइया एक बार बोल क्या दिए कि कोरोना की वैक्सीन हमाये वैज्ञानिक थोड़े ही बनाये हैं बल्कि ये भाजपा वाले बनाये हैं । मल्लब की वैक्सीन पूरी तरह भाजपाई है । बस तबहीं से ये अपने योगी जी की नजरों में चढ़ गए । इधर नामालूम क्या हुआ कि मुलायम चाचा भी भाजपाई वैक्सीन ठुंकवा लिए । 

बस योगी जी मंच से खड़े खड़े अखिलेश भइया को निशाना बना के तीर छोड़ दिए । बोले जब अब्बाजान लगवा लिए हैं तो आप भी लगवा ही लीजिये । योगी जी लगे हाथ बहुत बड़ा रहस्योद्घाटन भी कर दिए । बताए कि वैक्सीन लगवाने से आदमी सच भी बोलने लगता है । 

मल्लब अईसे कउन धोता है भाई । इतनी बेरहमी, बेतकल्लुफी और इत्मीनान से रगड़ रगड़ के धोया है कि बस पूछिये मत । एक तो अखिलेश भइया भी बहुत जल्दी जोश में आ जाते हैं । फिर जो मुँह खोलते हैं तो उन्हें खुद याद नहीं रहता कि क्या बोल दिए । वइसे भी वो नेता ही क्या जो अपनी कही बात याद रखे । लानत है ऐसे नेता होने पर । 

योगी जी अईसे ही फॉर्म में चलते रहे तो यूपी की गलियों में गर्दा उड़ेगी गर्दा । बाकी विपक्ष वाले सीट बेल्ट लगा के, हाथ मुँह धो के तैयार हो जाओ काहे से नम्बर सबका आयेगा । 

बाकी भैया सब आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें । आप सुन रहे थे मिस्टर झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देते हैं लाल । इनकी बातों का अंदाज है निराला सुनते रहिये हाथों में लेके चाय का प्याला । चलते हैं...
#YogiAdityanathji 
#YogiAdityanath 
#AkhileshYadav 
#jhakkilal

No comments:

Post a Comment