A blog about expressions...it contains hindi short stories,stories,articles on current affairs,artwork and much more...
Saturday, November 27, 2021
गुटखा या साजिश!!!
*गुटखा या साजिश???*
भैया बहुत गहरी साजिश है । सच बताएं तो इसमें पड़ोस वाले देश का पूरा हाथ मालूम पड़ता है । अच्छे से खोजा जाये तो पक्का कउनो टूलकिट मिल जायेगी । मल्लब हमाये अच्छे खासे कानपुर को बदनाम करने का पूरा प्लान था । मल्लब ग्रीनपार्क में बईठा बेचारा भोला भाला आदमी जरा सा पगुरा क्या दिया गाँव भर में गुहार मार दिए ।
अब क्या आदमी मुँह भी न घुमाए? अरे हम कनपुरिये हैं जो बारात का स्वागत भी पान पराग से करते हैं । अच्छा एक फोटो क्या मिल गई सब न्यूज़ चैनल वाले हल्ला मार दिए कि गुटखा खा रहा है । उनको कईसे मालूम कि मुँह के अंदर गुटखा ही भरा है । माना कि स्टम्प के अंदर कैमरा लगता है ये मुँह के अंदर कब से लगने लगा । क्या भरोसा काहो मीडिया वाले लगा ही दिए हों ।
अभी हमाये अमित जी औ दीपिका मैडम के पतिदेव मिल के जनता को समझा रहे हैं कि इलायची खाओ । यही नहीं अजय भैया औ सल्लू मियां तो ऊँगली दिखा के धमका रहे हैं कि विमल खाओ । मल्लब एक अकेला नहीं समझा पा रहा तो दुई दुई मिल के समझा रहे हैं । अब इनकी भी न सुनें??? लेकिन लोगों को तो बहाना चाहिए हमाये कानपुर को बदनाम करने का । इनको मालूमै नहीं कि पान मसाला, बोतल(पानी वाली) ये सब ग्रीनपार्क में बिलकुल अलाउड नहीं है ।
औ हम कहते हैं कि अगर उस आदमी ने गुटखा खा भी लिया तो कौन सा गुनाह कर दिया । कोरोना से पहिले लोग पीने वालों का भी हेय दृष्टि से देखा करते थे । वो तो कोरोना काल में लोगों को पता चला कि हमाई इकोनॉमी यानी अर्थव्यवस्था को तो यही लोग चला रहे हैं । कुछ ज्यादा उच्चकोटि के लोग बगल में बैठी बेचारी महिला पर भी लगे हाथ कमेंट मार दिए । इससे उनके असली चरित्तर यानी कैरेक्टर का पता चलता है ।
वैसे सही बताएं तो ये सज्जन चाहे गुटखा खाये हों या मीठी सुपारी लेकिन काम बहुत नेक किये हैं । टेस्ट मैच तो वइसे भी बोरिंग होता है कम से कम इसी बहाने लोग हँस तो लिए ।
तो भैया फालतू की बहस में पड़ने औ कानपुर महानगर का नाम बदनाम करने से अच्छा है कि चुपचाप मैच का आनन्द ल्यो । बाकी हमाई आज की झक्क हुई समाप्त ।
तो भैया आज की झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन शेयर कर दीजिए । चलते हैं...
#jhakkilal
©Nitendra Verma
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment