Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, October 27, 2021

मौका मौका

ल्यो भैया कलेजे को ठंडक पड़ गई? कुछ रह गया हो तो बता देओ । क्या हराये हैं । मल्लब अईसा पटक पटक के धोए हैं कि घाट का धोबी फेल हैं । अब ठहरी अपनी क्रिकेट टीम । जो करे सो कम है । देखिये न पूरे दस विकेट से हरा दिए । मजाल है कि एक्को विकेट गिरने दिए हों ।

अच्छा पूरे मैच में सबसे बढ़िया काम रहा अपने पांड्या का । मल्लब गिनती की 8 गेंदे खेला है औ फीस पूरी वसूल ली । इतनै नहीं बैटिंग करके निकल लिए फिर बॉलिंग तो छोड़िए फील्डिंग तक नहीं किये । वइसे तो सरासर चीटिंग है । लेकिन क्या करें । उमर से भले बड़ा हो गया हो लेकिन हरकतें बच्चों वाली ही हैं । ये सब देख के हमको हमारा बचपन याद आ गया । 

जड्डू जी को कुछ न कहियेगा । आईपीएल होता तो जित्ती गेंदे खेल के यहां तेरह रन बनाए उत्ती में तो हाफ सेंचुरी मार दिए होते । आश्विन भइया ठहरे बड़े खिलाड़ी । सो उनको बड़े मैचों में खिलाया जायेगा । पाकिस्तान वगैरह तो हल्की टीमें हैं । हमाये सब बॉलर पूरी तैयारी से मैदान में उतरे थे । मजाल है कि विकेट लेने वाली एक्को गेंद फेंकी हो । 

रोहित बाबू कैप्टन बनने की तैयारियों में जुटे पड़े हैं सो थोड़ा अलसिया गये । वैसे सब खिलाड़ी आईपीएल खेल के अभी अभी लौटे हैं । खुमारी उतरी भी नहीं कि वर्ल्ड कप खिलवा दिए औ वो भी डायरेक्ट पाकिस्तान से । बहुत नाइंसाफ़ी है ।

लेकिन भइया खेल तो खेल है । 12 बार हम जीते 1 बार वो जीत गए तो कउन सा पहाड़ टूट पड़ा । हमारा यानी मिस्टर झक्कीलाल का तो यही कहना है कि भैया अपनी टीम पे भरोसा बनाये रखिये । मैच हारें हैं उम्मीद नहीं ।

तो हमाई आज की झक्क हुई समाप्त । झक्क पसन्द आयी हो तो फौरन वीडियो को like और share कर दें और चैनल सब्सक्राइब कर लें । आप सुन रहे थे मिस्टर झक्कीलाल जो बातों बातों में कर देते हैं लाल । इनकी बातों का अंदाज है निराला सुनते रहिये हाथों में लेके चाय का प्याला । चलते हैं...


No comments:

Post a Comment