Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, December 16, 2020

क्वालिटी टेस्ट - हनी टेस्ट

 खुद को एकदम शुद्ध बताने वाले बड़े बड़े ब्रांड एक क्वालिटी टेस्ट में मुँह के बल धड़ाम हो गए । अब सब बड़े बड़े विज्ञापन निकाल कर नुकसान की भरपाई में जुट गए हैं । अगर ये क्वालिटी टेस्ट गलत हैं तो इन सब कम्पनियों ने मिलकर या किसी अकेले ने ही टेस्ट करने वाली संस्था के खिलाफ मानहानि का दावा काहे नहीं ठोंक दिया???

फिर न तो साख पर आंच आती न ही विज्ञापनों में लाखों करोड़ों खर्च करने पड़ते । अगर ये सही हैं तो करोड़ों का दावा ठोंक दें । 

मगर हैरत है कि एक भी कम्पनी ने ये रास्ता नहीं अपनाया बल्कि सब तुरत फुरत में खुद को सही साबित करने में जुट गईं । जबकि दूसरे रास्ते के फायदे कहीं अधिक हैं ।

कुछ तो गड़बड़ है🙃🙃🤔🤔

---नितेन्द्र वर्मा

No comments:

Post a Comment