Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, October 28, 2020

सम्बन्ध

 सम्बन्ध


कैसा लगता होगा उस व्यक्ति को जो खुद अमिताभ की उम्र का या उनसे भी कहीं ज्यादा का होते हुए भी अमिताभ के मुंह से माता जी, बाबू जी जैसे शब्द सुनता होगा???

अक्सर अमिताभ प्रतिभागियों के बुजुर्ग सम्बन्धी के साथ भी अपना वही सम्बन्ध बना लेते हैं । अपने से बुजुर्ग को माता जी, बाबू जी, ताया जी कहा जाये तो समझ आता है लेकिन हमउम्र के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कुछ अटपटा लगता है ।

हाल ही के एक एपिसोड में एक प्रतिभागी के चाचा से जब अमिताभ ने बात की तो यूँ ही पूछ लिया कि क्या मैं भी आपको चाचा कहके बुला सकता हूँ । अमिताभ के हमउम्र उन शख्स ने पूरी विनम्रता के साथ कहा कि मैं खुद को आपका चाचा कहलाना पसन्द नहीं करूंगा ।

अमिताभ जी निरुत्तर हो गए । वैसे अमिताभ जी अक्सर बिना अनुमति के ही अटपटे सम्बन्ध जोड़ लेते हैं ।


By: Nitendra Verma

No comments:

Post a Comment