सम्बन्ध
कैसा लगता होगा उस व्यक्ति को जो खुद अमिताभ की उम्र का या उनसे भी कहीं ज्यादा का होते हुए भी अमिताभ के मुंह से माता जी, बाबू जी जैसे शब्द सुनता होगा???
अक्सर अमिताभ प्रतिभागियों के बुजुर्ग सम्बन्धी के साथ भी अपना वही सम्बन्ध बना लेते हैं । अपने से बुजुर्ग को माता जी, बाबू जी, ताया जी कहा जाये तो समझ आता है लेकिन हमउम्र के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कुछ अटपटा लगता है ।
हाल ही के एक एपिसोड में एक प्रतिभागी के चाचा से जब अमिताभ ने बात की तो यूँ ही पूछ लिया कि क्या मैं भी आपको चाचा कहके बुला सकता हूँ । अमिताभ के हमउम्र उन शख्स ने पूरी विनम्रता के साथ कहा कि मैं खुद को आपका चाचा कहलाना पसन्द नहीं करूंगा ।
अमिताभ जी निरुत्तर हो गए । वैसे अमिताभ जी अक्सर बिना अनुमति के ही अटपटे सम्बन्ध जोड़ लेते हैं ।
By: Nitendra Verma
No comments:
Post a Comment