कवि बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' |
पेश है कवि बैजनाथ शर्मा 'मिंटू' की लिखी कविता 'शिकायत'...पढ़ें और पसंद आये तो खूब शेयर करें...
कविता - "शिकायत"
जहाँ वाले तुमसे शिकायत नहीं है,
हमीं में ही शायद लियाकत नहीं है |
करूँ बेवफा तुमको रुसवा मैं लेकिन,
मेरे घर की ऐसी रिवायत नहीं है |
हकीक़त की खातिर ज़माने से लड़ना,
इबादत है यारों बगावत नहीं है |
कह दूंगा सच तो ये मक्कार दुनिया,
कहेगी की तुममे शराफत नहीं है |
करूँ भी तो किससे मैं फ़रियाद दिल की,
यहाँ कोई दिल की अदालत नहीं है |
----द्वारा - कवि बैजनाथ शर्मा ‘मिंटू’
संपर्क - जी- ३०३, महादेव एवेन्यु, नानी केनाल , जमुना पार्क के सामने, वस्त्राल, अहमदाबाद- ३८२४१८ मो. नंबर +91-9998679899
वर्तमान पता- बिरला पब्लिक स्कूल, दोहा- क़तर, पोस्ट बॉक्स नम्बर-२४६८६, मो. नंबर- +974 -33187997
क्या बात है...खूब लिखा है...
ReplyDelete