दर्शन
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिरों में श्रध्दालुओं की खासी भीड़ रहती है
| हम आप तक ला रहे हैं इन्ही मंदिरों के बारे में खास जानकारी | दर्शन सीरीज के
तहत जिला औरैया के तमाम मंदिरों की जानकारी के क्रम में इस बार पेश है काली माता मंदिर से जुड़ी कुछ खास जानकारी...
काली माता मंदिर
औरैया शहर
के उत्तरी पूर्वी कोने पर स्थित माँ काली देवी मंदिर की स्थापना काफी पुरानी है | इनकी
स्थापना अंग्रेजी शासनकाल में बताई जाती है | पूर्व में मंदिर का स्वरुप छोटी सी
मठिया के रूप में था और आसपास घना बाग था | लोगों का कहना है कि इस मंदिर की
स्थापना इसी बाग के मालिक द्वारा की गयी थी | बाद में मंदिर ने विशाल रूप ले लिया
|
प्रायः
मंदिरों में काली माता का उग्र विग्रह ही नजर आता है लेकिन यहाँ मातारानी का काले
संगमरमर का सौम्य विग्रह है | यही इस मंदिर की विशेषता है | भक्तों का कहना है कि
माता के दर्शन मात्र से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं | नवरात्रि के
अलावा सामान्य दिनों में भी भक्तों की भीड़ यहाँ जमा रहती है |
कैसे पहुचें
यह मंदिर शहर
के रोडवेज बस स्टैंड से मात्र दो किमी दूर स्थित है | दिबियापुर रोड पर स्थित नगर
पालिका इंटर कॉलेज से महावीरगंज जाने वाली रोड से होते हुए मंदिर तक पहुंचा जा
सकता है |
(स्रोत : समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ अंक- अप्रैल 10, 2016)
No comments:
Post a Comment