Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Friday, October 3, 2014

पाक की हिमाकत

पाक की हिमाकत

पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान लगातार गोले बरसा रहा है | प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान के रुख में कोई सकारात्मक बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है | जबसे सचिव स्तर की बातचीत रद्द हुई है तबसे हमले भी तेज हो गये हैं | अब तो पाक ने हमलों का दायरा भी बढ़ा दिया है | अभी तक सीमा से सटे डेढ़ दो किमी तक के गांव ही प्रभावित हुआ करते थे वहीँ यह दायरा अब चार पांच किमी तक बढ़ चुका है | इसके बावजूद सरकार की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आ रही है | यूपीए सरकार के दौरान ऐसे हमले होने पर भाजपा मुखर हो जाया  करती थी | चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ़ खूब जहर उगला था | मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाये थे | लेकिन जब से वह प्रधानमंत्री बने है उन्होंने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है | आखिर हम कब तक ऐसे हमले झेलते रहेंगे | क्या कश्मीर सीमा की किस्मत में यही लिखा है | सरकार को इस पर तुरंत सख्त कार्यवाई करने की जरूरत है |
                 
                                    नितेन्द्र कुमार 

                                    अगस्त  27, 2014 

No comments:

Post a Comment