पाक की हिमाकत
पिछले कुछ दिनों से
सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान लगातार गोले बरसा रहा है | प्रधानमंत्री मोदी की
कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान के रुख में कोई सकारात्मक बदलाव देखने को नहीं मिल
रहा है | जबसे सचिव स्तर की बातचीत रद्द हुई है तबसे हमले भी तेज हो गये हैं | अब
तो पाक ने हमलों का दायरा भी बढ़ा दिया है | अभी तक सीमा से सटे डेढ़ दो किमी तक के
गांव ही प्रभावित हुआ करते थे वहीँ यह दायरा अब चार पांच किमी तक बढ़ चुका है | इसके
बावजूद सरकार की तरफ से कोई खास प्रतिक्रिया नहीं आ रही है | यूपीए सरकार के दौरान
ऐसे हमले होने पर भाजपा मुखर हो जाया करती
थी | चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ़ खूब जहर उगला था |
मनमोहन सिंह की चुप्पी पर सवाल उठाये थे | लेकिन जब से वह प्रधानमंत्री बने है
उन्होंने भी इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है | आखिर हम कब तक ऐसे हमले झेलते
रहेंगे | क्या कश्मीर सीमा की किस्मत में यही लिखा है | सरकार को इस पर तुरंत सख्त
कार्यवाई करने की जरूरत है |
नितेन्द्र
कुमार
अगस्त 27, 2014
No comments:
Post a Comment