Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Friday, October 3, 2014

दिशाहीन जन धन योजना

दिशाहीन जन धन योजना
मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई जन धन योजना जबर्दस्त भ्रम एवं दिशाहीनता का शिकार है | इस योजना के बारे में आज तक सरकार की तरफ से कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किये गये हैं | जो विज्ञापन भी जारी हुए हैं वो भ्रम ज्यादा फैलाते हैं | पहले बीमा और ओवरड्राफ्ट की सुविधा योजना के तहत खुलने वाले खातों तक ही सीमित थी लेकिन अब वर्तमान खाताधारक को भी ये सुविधा मिलेगी | जीवन बीमा के बारे में अभी तक वित्त मंत्रालय ही कुछ निर्णय नहीं ले पाया है | ओवरड्राफ्ट के बारे में लोगों में तमाम गलतफहमियां हैं | ज्यादातर लोगों का सोचना है कि यह पैसा सरकार की तरफ से उनके खातों में आयेगा | उन्हें नहीं मालूम कि यह पैसा उन्हें लौटाना भी होगा वो भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ | यदि कोई व्यक्ति दो बैंकों में या फिर एक ही बैंक में भिन्न आई डी से खाता खुलवा ले तो मिलने वाले लाभ का दोहरीकरण हो सकता है | सरकार की तरफ से रोज इस योजना के बारे में एक नया निर्देश जारी कर दिया जाता है जो और भ्रम फैलता है | लगता है सरकार ने बेहद हड़बड़ी में योजना लागू कर दी है | अच्छा होता सरकार पहले योजना को पूरी तरह से तैयार कर लेती फिर लागू करती | जल्दबाजी में आधी अधूरी तैयारी के साथ लागू की गई यह बेहतरीन योजना भी  कहीं तमाम अन्य योजनाओं की तरह गड़बड़ियों का शिकार न हो जाये |

   नितेंद्र वर्मा

   सितम्बर 20 ,2014 

No comments:

Post a Comment