Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, October 7, 2020

90 दिन

 सुप्रभात


90 दिन


90 दिन का मल्लब 90 दिन!!! जी हां पूरे 90 दिन । एक्को दिन कम नाहीं । ज्यादा हुई जाये तो बोनस । कार्य प्रगति पर है औ पूरी तेजी पे है । दिन रात जुटे पड़े हैं हमाये नेता लोग । मजाल है कि 90 दिन से पहिले हुई जाये । सही है तब तक तीन साल भी पूरे हो जायेंगे । 

वइसे तो सही होता कि इस बार रहने ही देते । अगले वाले के साथ ही ये वाला भी जोड़ देते । लेकिन हमाए नेता लोग तनिक जल्दियाए गये । फिर ये तो 15% की लड़ाई चल रही है 5 डेज वाला तो लापता चल रहा है । यूनियन उसे ढूढने वाले को इनाम देने की घोषणा करने की योजना बना रही है । का पता देश छोड़के भाग गया हो । बेहतर हो कि समय रहते रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवा दें ।

खैर ई 90 दिन सब देखई रहे हैं लेकिन नेता लोग एक मांग अगली बार जरूर रखें कि सेटलमेंट जितना लेट हो उसी के हिसाब से एरियर पर ब्याज भी दिया जाये । फिर चाहे 3 साल मा होए चाहे पांच साल । फिलहाल तो अगर एक एक सेकंड की कीमत जाननी हो तो ई 90 दिन देख ल्यो!!!


आपका दिन शुभ हो💐💐💐


By Nitendra Verma

No comments:

Post a Comment