दर्शन
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिरों में श्रध्दालुओं की खासी भीड़ रहती है
| हम आप तक ला रहे हैं इन्ही मंदिरों के बारे में खास जानकारी | दर्शन सीरीज के
तहत जिला औरैया के तमाम मंदिरों की जानकारी के क्रम में इस बार पेश है बड़ी माता मंदिर से जुड़ी कुछ खास जानकारी...
बड़ी माता मंदिर
उत्तर
प्रदेश में औरैया जिले के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा में स्थित इस मंदिर में प्राण
प्रतिष्ठित माता रानी के विग्रह को बड़ी माता का दर्जा हासिल है | यही वजह है कि
दूर दराज से हजारों श्रद्धालु यहाँ पूजन अर्चन करने पहुंचते हैं | नये वर वधू भी
माता का आशीष लेने जरुर आते हैं | यहाँ तक कि अन्य देवी मंदिरों में होने वाले
भंडारे का पहला प्रसाद इस मंदिर को भेजा जाता है | इसके बाद ही वितरण शुरू होता है
|
यह मंदिर
करीब चार सौ वर्ष प्राचीन है | बताया जाता है कि मुग़ल काल में राजस्थान से आये
जमींदारों ने कुल देवी के रूप में इस मंदिर का निर्माण कराया था | यहाँ देवी का मठ
अधिक विशाल नहीं है | छोटी सी मठिया में माता रानी का नयनाभिराम विग्रह प्रतिष्ठित
है | ऐसी मान्यता है कि यहाँ मांगी गयी हर मनौती माता रानी अवश्य पूर्ण करती हैं |
कैसे
पहुंचें
इटावा और
फफूंद की ओर से आने वाले श्रद्धालु मुंसिफी के सामने जनक दुलारी इंटर कॉलेज होते
हुए मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं | वहीँ दिबियापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु
आउट एजेंसी की निकट उतारकर सहकारी संघ होते हुए मंदिर पहुंच सकते हैं |
(स्रोत : समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ अंक- अप्रैल 11, 2016)
No comments:
Post a Comment