काली माता मंदिर
औरैया शहर में
गेंदा लाल दीक्षीत चौराहा के निकट स्थित
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित माँ काली का विग्रह बेहद शानदार है | यहाँ माता रानी
की करीब पांच फीट की नयनाभिराम प्रतिमा है |प्रमुख चौराहे पर होने के चलते यहाँ
श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजन अर्चन करने पहुँचते हैं | मंदिर की खास बात यह है
कि यहाँ माता रानी की काले संगमरमर की बेहद आकर्षक प्रतिमा है |असके अलावा अन्य
देवी देवताओं की भी प्रतिमाएं स्थाप्पित की गयी हैं | मंदिर का इतिहास अधिक
प्राचीन नहीं है |
कैसे पहुचें
यह मंदिर
शहर के प्रमुख चराहे पर स्थित है | इसलिये यहाँ पहुंचना बेहद आसान है | इटावा से
आने आने भक्त कोतवाली होते हुए मंदिर पहुँच सकते हैं | जबकि जालौन, फफूंद व कानपुर
की ओर से जेसीज चौराहा होते हुए पहुंचा जा सकता है |
(स्रोत : समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ अंक- अप्रैल 13, 2016)
No comments:
Post a Comment