जमीनी हकीकत
प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुरू किये गये स्वच्छ भारत
अभियान की जितनी तारीफ़ की जाये कम है | इसमें कोई दो राय नहीं कि लोगों में
जागरूकता आई है | लेकिन इसके लिए जिस ठोस कार्यवाई की जरुरत है वह नदारद है | सार्वजनिक
स्थानों में आज भी शौचालय जस के तस सड़ांध मार रहे हैं | कूड़ेदान शायद ही कहीं दिखे
और अगर दिख भी गये तो पहले से ही कूड़े से अटे पड़े हैं | नाले आज भी वैसे ही बजबजा
रहे हैं | फैक्ट्रियां पहले की ही तरह हवा और पानी में जहर घोल रहीं हैं | ज्यादा
दिन नहीं हुए जब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को गंगा सफाई अभियान में कोई ठोस
कार्ययोजना न होने को लेकर लताड़ लगाई थी | ऐसे ही स्वच्छ भारत योजना भी हवाई बातों
का पुलिंदा ज्यादा लगती है | जरुरत है कि केंद्र सरकार ठोस कार्ययोजना लाये एवं उसका
क्रियान्वयन सुनिश्चित करे | अन्यथा इस शानदार अभियान को भी दम तोड़ते देर नहीं
लगेगी |
नितेंद्र
वर्मा
No comments:
Post a Comment