Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Wednesday, February 26, 2025

मौन मोहब्बत

मौन मोहब्बत

यूँ कभी जताया भी तो नहीं
आई लव यू कभी कहा भी तो नहीं
सीने से कभी लगाया भी  तो नहीं
उम्र के इस पड़ाव पर 
संगम की रेती पर
महाकुम्भ की पावन बेला पर
डर है कि बिछड़ न जाऊं तुझसे कहीं
शिकायत थी तेरी कि
महफ़िल में प्यार कभी जताया क्यों नहीं
इजहार-ए-मोहब्बत को सरेआम लुटाया क्यों नहीं
वो इक शिकायत भी दूर कर दी तेरी
आज तक मौन थी मोहब्बत मेरी
लेकिन आज करोड़ों की इस भीड़ में
संगम के इस तट पर 
उम्र के इस पड़ाव पर
मैं हूँ तुम हो
और मेरे हाथों में है हाथ तेरा
जुबाँ अब भी खामोश है
लेकिन मेरी उँगलियाँ तेरी उँगलियों से 
कुछ कह रही हैं
मेरी मौन मोहब्बत को
जुबाँ दे रही है
मेरी मौन मोहब्बत को
जुबाँ दे रही है

✍️नितेंन्द्र वर्मा

No comments:

Post a Comment