Menu bar

New Releasing soon...my new novel कंपू 007..a topper's tale कंपू 007...a topper's tale
New इस ब्लॉग के पोस्ट को मीडिया में देखने के लिये MORE menu के Milestone पर क्लिक करें..

Monday, August 4, 2014

कब ख़त्म होगी हिंसा

कब ख़त्म होगी हिंसा
      इजराइल और फिलस्तीन के बीच लगातार जारी हिंसा रुकने के आसार फ़िलहाल नज़र नहीं आ रहे हैं | इस लड़ाई में तमाम निर्दोष लोगों के जानें जा चुकी हैं | आखिर ये दोनों देश चाहते क्या हैं | दुनिया के तमाम बड़े देश इस नरसंहार को चुप्पी साधे क्यूँ देख रहे हैं | इराक और अफगानिस्तान में अपनी दादागिरी दिखाने वाला अमेरिका अब कुछ बोलता क्यूँ नहीं | विश्व युद्ध के समय दुनिया में शांति कायम रखने के उद्देश्य से स्थापित किये गये संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी आंखे मूँद रखी हैं | इक्कीसवीं सदी में भी देश आपसी समस्याओं का समाधान हिंसा में खोज रहें हैं | पूरी दुनिया में हिंसा की जड़ें फिर से गहरी हो रही हैं | यदि ये दोनों देश ऐसे ही हिंसा फैलाते रहे तो न जाने कितने निर्दोष लोग मारे जायेंगे | दुनिया के तमाम देशों और संगठनों को इन पर दबाव बनाना चाहिए | जरुरत पड़े तो आर्थिक, राजनीतिक प्रतिबन्ध भी लगा देने चाहिए ताकि ये हिंसा तुरंत रोकी जा सके |  

                  नितेंद्र कुमार 

No comments:

Post a Comment